फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर सफाई दी है और वीडियो को फेक करार दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक आर्यन कांग्रेस नेता कमलनाथ को सपोर्ट करते नज़र आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसे शेयर किया. पर अब वीडियो की सच्चाई खुद कार्तिक आर्यन ने बता दी है. कार्तिक आर्यन ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट किया, जिसके साथ उन्होंने वायरल हो रहे मॉर्फ वीडियो का असली वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये असली विज्ञापन है. बाकी सब फेक है.” इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को भी टैग किया|
क्या था वीडियो में?
दरअसल वीडियो मॉर्फ्ड है. इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म के विजुअल के साथ छेड़छाड़ कर कमलनाथ का प्रचार दिखाया गया है. साथ ही आवाज के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इसमें सिर्फ को एक्टर्स ही नहीं कार्तिक की आवाज के साथ भी छेड़छाड़ की गई और वो कहते दिख रहे हैं, “मैं भी तो कांग्रेस हूं.” पर इस फेक वीडियो के वायरल होने के बाद कार्तिक ने खुद ही असली वीडियो शेयर कर दिया है. और साफ कर दिया है कि वो किसी पार्टी के साथ नहीं जुड़े हुए है|
आपको बता दें कि ओरिजिनल वीडियो में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को प्रमोट किया जा रहा है. ये वीडियो 23 अक्टूबर को जारी किया गया था. इसके एक हफ्ते बाद इसका फेक वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नज़र आए थे. इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवानी दिखाई दी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. फिलहाल कार्तिक चंदु चैंपियन की तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ये फिल्म अगले साल 14 जून को रिलीज़ होगी|
Edited by: Switi