पणजी: महाराष्ट्र के तेजस शिरसे ने कल गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ को 13.8 सेकंड के दसवें हिस्से में पूरा करके एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। मयंक चाफेकर ने पुरुषों की आधुनिक पेंटाथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 47 स्वर्ण, 34 रजत, 33 कांस्य सहित कुल 114 पदक अर्जित कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है|
Edited by: Switi