लोगों के मन से फडणवीस का नामोनिशान डिलीट हो गया है: नाना पटोले

nana patole accuses bjp: maharashtra bjp: nana patole ne lagaya aarop, नाना  पटोले ने बीजेपी पर लगाया आरोप, बीजेपी पर फोन टेपिंग का आरोप

बुलढाणा: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक और भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोप का प्रतिउत्तर दिया है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने वकील गुणरत्न सदावर्ते को लेकर किए गए खुलासे की आलोचना करते हुए पटोले ने कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर कोर्ट में कौन गया था? उनके पीछे कौन था? वह किसके संपर्क में है? ये तो हर कोई जानता है. तो दानवे साहब, अब आप कितने झूठ बोलेंगे? अकोला लोकसभा क्षेत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सीट कांग्रेस की है और यहां से कांग्रेस का ही उम्मीदवार चुना जाएगा. स्नातक के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बहुमत से निर्वाचित हुए|

उन्होंने कहा, “अकोला लोकसभा क्षेत्र में अब व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कल ही मैं भव्य धम्म चक्र परिवर्तन कार्यक्रम के लिए वडेगांव आया था. इसलिए आज न केवल अकोला जिले में बल्कि पूरे महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर शुरू हो गई है.” शुक्रवार शाम को, भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के “मैं वापस आऊंगा” कहने वाले एक वीडियो को रीट्वीट किया और कुछ ही समय बाद इसे हटा दिया गया। इसको लेकर कल से ही राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लोगों के दिमाग से फडणवीस का नाम मिट चुका है तो अब चर्चा क्यों करे|

Edited by: Switi Titirmare

Leave a Comment