संवाददाता: आशीष सिंह
कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।
थाना ए0एच0टी0यू0 की पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृत बच्चे को अन्दर 05 दिवस सकुशल बरामद कर प्रशंसनीय कार्य किया गया ।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा महिला व बाल अपराध के प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम व वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपहृत बच्चे को सर्विलांस सेल के माध्यम से अन्दर 05 दिवस सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
• घटना का विवरण:
दिनांक 19.10.2023 को वादिनी का पुत्र उम्र 15 वर्ष, अपने कोचिंग से कही चला गया, काफी खोजबीन करने पर जब वह नहीं मिला तो वादिनी द्वारा मु0अ0सं0 862/23 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करा दिया गया । दिनांक 22.10.2023 को अपहृत नाबालिग बालक द्वारा मलदहिया वाराणसी स्थिति एक दुकान से कम्बल खरीदा गया, जिसके पेमेन्ट का मैसेज वादिनी के मोबाइल पर गया ।
जब वादिनी को पता चला कि पेमेन्ट का मैसेज मलदहिया से आया है तो वादिनी द्वारा उपस्थिति आकर पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय को एक किता प्रार्थना पत्र दिया गया को दिया गया । पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर गुमशुदा बालक की तलाश हेतु अथक प्रयास के बाद अन्दर 05 दिवस दिनांक 27.10.2023 को सर्विलांस सेल व परिवारजनों की सहायता से 15 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कराकर परिवार को सुपुर्द किया गया तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी ए0एच0टी0यू0 निर्देशित किया गया । बरामदशुदा बालक के परिजनों द्वारा वाराणसी पुलिस को धन्यवाद दिया गया एवं काफी सराहना की गयी ।
बरामदगी कराने वाले पुलिस टीम का विवरणः-
श्री सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0यू0
उ0नि घनश्याम तिवारी थाना- ए0एच0टी0यू0
आरक्षी गोविन्द यादव थाना- ए0एच0टी0यू0
आरक्षी शिशिर कुमार सिंह थाना- ए0एच0टी0यू0
सर्विलांस सेल में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण