हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों का रास्ता रोक आंदोलन

\

यवतमाल: यवतमाल जिले की आर्णी तहसील में कोलवन गांव के निवासी बुधवार को हुई एक युवक की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी वह रास्ते से नहीं हटेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्णी शहर में 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे स्थानीय सब्जी बाजार में एक युवक की हत्या की घटना घटी है। मृत युवक का नाम कोलवन निवासी अजय तिलगलवार है।

उक्त घटना का आरोपी फरार हो गया है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोलवन के नागरिकों ने ग्रामीण अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह सड़क से नहीं हटेंगे।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment