गडचिरोली: बिजली के जिवित तार का स्पर्श कर बाघ का शिकार करने की घटना चातगाव वनपरिक्षेत्र के अमिर्झा बिट में मंगलवार को उजागर हुई. घटनास्थल पर मिले मृत बाघ का सिर और तीन पंजे गायब थे. जंगली सुअर के शिकार के लिये बिछाए गए जाल में बाघ फंसने का अनुमान वनविभाग द्वारा लगाया जा रहा है.गडचिरोली वन विभाग अंतर्गत आनेवाले चातगांव वनपरिक्षेत्र में पिछले अनेक माह से बाघ का विचरण है. परिसर के नागरिकों को आए दिन बाघ का दर्शन हो रहा था. इस बीच मंगलवार को सुबह के समय एक चरवाह को बाघ मृत अवस्था में दिखाई दिया. इस मामले की जानकारी चरवाह ने ग्रामीणों को दी|
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किये. इस समय मृत बाघ का सिर और तीन पंजे गायब थे. इस दौरान गडचिरोली वनविभाग के उपवनसंरक्षक मिलिश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. इस समय सहायक वनसंरक्षक संकेत वाठोरे समेत वनविभाग के अधिकारी उपस्थित थे|
मृत बाघ 3 से 4 वर्ष का था
चातगांव वनपरिक्षेत्र के अमिर्झा बिट के कक्ष क्रमांक 417 के जंगल में मृत अवस्था में मिला बाघ यह नर जाति होने की जानकारी है. प्राथमिक जांच के दौरान बाघ की मृत्यू करंट लगने के कारण होने की संभावना पशुवैद्यकीय अधिकारी डा. आशिष भोयर ने जताई है. वहीं मृत बाघ की उम्र 3 से 4 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है|
संदिग्ध लोगों की जांच शुरू
वनाधिकारियों की टिम घटनास्थल पर पहुंचने पर बाघ का सिर और तीन पंजे कटे हुए दिखाई दिये. प्राथमिक जांच के आधार पर घटना के संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. इस घटना की जांच सहाय्यक वनसंरक्षक संकेत काठोरे कर रहे है. शुरूआत में तो बाघ को करंट लगाकर मारने की आत स्पष्ट
हो रही थी. इस मामले में किसका हाथा है, इसके साथ विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के बाद ही स्पष्ट होगा|
Edited by: Switi Titirmare