भंडारा: सालेबर्डी गांव में आज वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। गांव के कई नागरिक अपनी समस्या को लेकर वहां मौजूद रहे। इस मौके पर SNS न्यूज़ की टीम भी मौजूद रही। उसी गांव की महिला ललिता मानकर जो बुजुर्ग है SNS न्यूज़ के प्रतिनिधि से अपनी समस्या जाहिर की। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके प्लॉट की रजिस्ट्री उनको धोखे में रखकर की गई और किसी और को दी गई। पूरा मामला फेरफार किया गया, बिना नोटिस दिए। तीव्र आक्रोश जताते हुए उन्होंने SNS न्यूज़ के कैमरा में कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई और न्याय की गुहार लगाई। वहीं मौजूद और एक दूसरी महिला ने भी अपना दर्द बयां करते हुए आंखों से आंसू बहाते हुए कहा कि उनको ना घर है ना रहने को ठिकाना अभी तक दिया गया। तो ऐसे में अपने दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर वह कहा जाए। इसी बीच वहां मौजूद उप सरपंच गजभिए जी से बात की गहराई जानने के लिए SNS न्यूज़ के प्रतिनिधि ने की विस्तृत चर्चा।
रिपोर्टर: जाहिर हुसैन