बुलढाणा: बुलढाणा जिले में कुछ दिनों पहले दो अलग- अलग घटनाओं में व्यापरियों को रोककर, उनपर हमला करके अज्ञात लूटेरों ने लाखों रुपये लुटे थे. पुलिस ने अब दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले नांदुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जलगांव जामोद नांदुरा रोड पर एक व्यापारी की चार पहिया गाड़ी को रोककर, उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 3 लाख 78 हजार रुपये का माल लूटा गया था. दूसरी घटना किनगांव राजा थाना क्षेत्र के रहेरी पुल पर ही थी जहां एक व्यापारी को रोका गया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 4 लाख 43 हजार रुपये लूट लिये गये थे|
इस मामले में दोनों थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब इनमें से दोनों घटनाओं के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों से करीब साढ़े पांच लाख रुपये का सामान जब्त कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों घटनाओं में संलिप्त ये आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. सभी के खिलाफ पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है|
Edited by : Switi Titirmare