खड़की रामटेकड़ी के पास की घटना,कुत्ता सामने आने से पलट गई कार, बुजुर्ग महिला घायल

यवतमाल: शुक्रवार सुबह 6:30 बजे के बीच हुई वणी-यवतमाल राजमार्ग पर खडकी रामटेकडी के पास एक तेज रफ्तार कार के सामने कुत्ता आने से काल पलट गई, जिससे कार में सवार एक वृद्ध महिला घायल हो गई। खबर है कि घायल को वणी के सुगम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हुआ है कि उक्त कार वणी निवासी सतीश खाड़े की है और सतीश अपने परिवार के साथ केलापुर से जगदंबा माता के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान वणी-यवतमाल राजमार्ग पर खड़की फाटे के पास उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई। कार में सवार उनकी मां को मामूली चोटें आई हैं। कार में सवार अन्य तीन लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सतीश को मातोश्री वणी के सुगम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Edited by: Switi Titirmare

Leave a Comment

https://snstv.live/