नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके मुताबिक, देश के लिए तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले नागपुर के 21 वर्षीय युवा तीरंदाज ओजस देवतले को ढाई करोड़ के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि ओजस ने व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए, मिश्रित टीम स्वर्ण पदक के लिए 75 लाख रुपए और पुरुष टीम कम्पाउंड स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए 75 लाख रुपए दिए जायेंगे। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार व्यक्तिगत एशियाई पदक विजेता के लिए 1 करोड़ रुपए और टीम स्वर्ण जीतने के लिए 75 लाख रुपए जीआर में प्रदान किए गए हैं।
Edited by: Switi Titirmare