पठान से लेकर जेलर तक का लियो ने किया बुरा हाल, छप्परफाड़ की ओपनिंग

Leo Collection Day 1: पठान से लेकर जेलर तक का लियो ने किया बुरा हाल, छप्परफाड़ की ओपनिंगसिनेमाघरों में पठान के बाद जवान और जेलर जैसी फिल्मों की ओपमिंन ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा लेवल सेट कर दिया था. इन फिल्मों ने सिनेमाघरों के अच्छे दिन वापस लौटाएं हैं. फिल्मों के लिए दर्शकों का दीवानापन एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. बीते दिन साउथ फिल्म लियो रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही पठान का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था. अब रिलीज के साथ ही थलापति विजय की फिल्म लियो तूफान लेकर आई|

तमिल की इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग कर सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस फिल्म का कलेक्शन जानने के बाद शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक के होश उड़ सकते हैं. विजय की फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थीं. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार भी था. अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है तो विजय के फैंस ने उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. एक्टर के चाहनेवाले थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं|

वहीं अगर बात करें फिल्म के पहले दिन की कमाई तो मिली जानकारी के अनुसार थलापति विजय की लियो ने 68 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है. वर्ल्डवाइड की बात करें तो लियो ने पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसकी साथ इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है. लियो अब तमिल इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है|

पठान को दी मात
शाहरुख खान ने पठान के जरिए धमाकेदार वापसी की थी. इस फिल्म ने शाहरुख खान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट दी थी. पठान ने ओपनिंग डे पर 55 से 56 करोड़ के बीच का कारोबार किया था. जो अपने आपमें एक बड़ा नंबर माना गया था. लेकिन अब इस फिल्म का रिकॉर्ड साउथ की लियो ने तोड़ दिया है. लियो ओपनिंग कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की पठान से आगे निकल गई है|

Edited by: Switi Titirmare 

 

Leave a Comment