नागपुर: नागपुर शहर के सीताबर्डी और बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत दो वृद्ध महिलाओं से नकली पुलिस ने धोखाधड़ी कर सोने के करीब साढ़े 6 लाख रुपयों के सोने के आभूषण उड़ा लिए। शहर में हुई इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही है ताकि इन अज्ञात आरोपियों के तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। नागपुर के सीताबर्डी और बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत धोखाधड़ी की ये दोनों घटनाएं हुई थी। 40 वर्षीय कुंदा गुंडेवार सत्संग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मानेवाड़ा परिसर में गई थी और वहां से बस द्वारा वैरायटी स्क्वेयर पहुंची। जहां से वे शतरंजीपुरा अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
इस दौरान एक नकली पुलिस बनकर युवक उसके पास पहुंचा और पास में ही खड़े अपने दूसरे साथी की तरफ इशारा कर उसे अपने पास बुलाया। दोपहिया पर बैठे आरोपी ने तब महिला को बताया कि यहां पर एक वृद्ध महिला की हत्या हुई है और अपने गले की सोने चेन और सोने की चूड़ियां उतार कर पर्स में रख लीजिए। इस दौरान इन दोनों ने अपने पास का रुमाल उसे दिया और सोने के करीब 156000 रुपयों के आभूषण उतार कर बाग में रखने के लिए कहा इन दोनों ने तब हाथ चालाकी से उसके सोने के आभूषण गायब कर दिए और वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वृद्ध महिला को अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात का पता चला और पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
दूसरा मामला
दूसरा मामला बजाज नगर पुलिस थाने के माटे चौक के पास हुआ। फरियादी 70 वर्षीय निरुपमा सिंह अपने घर के पास ही अपनी सहेली के घर हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम के लिए पैदल जा रही थी इस दौरान दो बाइक से बाहर आरोपियों ने खुद को पुलिस बताते हुए उसके पास से भी सोने की तीन चूड़ियां और एक सोने का मंगलसूत्र सहित करीब 4 लाख 94 हजार रुपए के आभूषणों को हाथ चला कर गायब कर दिया। इस घटना की शिकायत महिला ने बजाज नगर पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि इन दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खँगाल रही है। दो अज्ञात आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं और जिसके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Edited by: Switi Titirmare