भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदल गया है। कई जिलों में वर्षा हुई है। रविवार को जहां भोपाल, उज्जैन, रतलाम सहित कई जिलों में बादल छाए रहे तथा तेज हवाएं चलीं। वहीं सोमवार को खंडवा, टीकमगढ़, सिवनी, सीहोर में तेज वर्षा हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी कई इलाकों में वर्षा एवं तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं प्रदेश में कल से ठंड का प्रभाव आरम्भ हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। कृषि विभाग ने वर्षा की संभावना के चलते किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रथान पर रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड सहित 13 जिलों में मंगलवार को हल्की वर्षा होने की उम्मीद जताई है। मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदला है। IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में राज्य में गुलाबी ठंड का दौर आरम्भ हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के साथ दतिया, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना एवं सतना में बारिश का अनुमान है. पिछले रोज नर्मदापुरम, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, रीवा और दमोह में वर्षा हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर मंगलवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी एवं मध्य भाग में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होगी। वर्षा का दौर थमने के पश्चात् ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। अक्टूबर के अंत में रात के तापमान में गिरावट होगी। वहीं सोमवार को दमोह में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। दूसरी तरफ, जबलपुर में 34.1, रीवा में 35.4, सतना में 35.5, भोपाल में 32.8, ग्वालियर में 35.8, इंदौर में 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Edited by: Switi Titirmare