कुख्यात अपराधी सुमित ठाकुर ने पिस्तौल की नोक पर तीन युवकों का अपहरण कर की मारपीट, जरीपटका पुलिस ने किया मामला दर्ज

नागपुर: कुख्यात अपराधी सुमित ठाकुर ने साथियों की मदद से जरीपटका की ठवरे कालोनी में पिस्तौल की नोंक पर तीन युवकों का अपहरण कर लिया. रिपब्लिकन नगर, न्यू इंदोरा निवासी 33 वर्षीय कमल अनिल नाइक की शिकायत पर सुमित ठाकुर और उसके पांच साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कमल की ठवरे कालोनी निवासी सम्राट गोंडाने से मित्रता है. सम्राट की बेटी का रविवार को जन्मदिन था. कमल अपने मित्र मुजफ्फर शेख (29) और अतुल आत्राम (25) के साथ जन्मदिन पार्टी में आया था. रात 12.10 बजे के तीनों पंडाल के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी सुमित अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने वहां आया. वह लापरवाही से कार चलाते हुए कमल और उसके मित्रों के पास से कार ले गया|

तीनों के आवाज लगाने से सुमित कुछ दूर जाकर ठहर गया. बाहर निकालने के लिए कमल द्वारा बाल पकड़ते ही सुमित बौखला गया. गर्लफ्रेंड को छोड़ने के बाद सबक सिखाने की धमकी देकर सुमित वहां से चला गया. रात 12.50 बजे सुमित लाल रंग की कार में तीन साथियों के साथ ठवरे कॉलोनी पहुंचा. उन्होंने कनपटी पर पिस्तौल तानकर कमल और उसके मित्रों को जबरदस्ती कार में बिठाया. मार्ग में उनकी पिटाई की. मोबाइल छीनकर रुपए लूट लिए. उन्हें हजारी पहाड़ परिसर में एक टीन के शेड में ले गए. वहां सुमित के दो साथी पहले से खड़े थे|

वहां उन्हें बंधक बनाकर पिस्तौल की नोक पर पीवीसी पाइप से पीटा गया. कमल और उसके मित्रों द्वारा जान बख्शने की याचना करने पर कार में बिठाकर ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के पास छोड़ दिया गया. कमल ने मजदूरी करने का बताते हुए फोन लौटाने को कहा. तीनों पीड़ित जरीपटका थाने पहूंचे. उनकी शिकायत पर पुलिस ने सुमित और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास, दंगा तथा हथियार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment