यवतमाल जिले के अंतर्गत आने वाले खरडगांव में ऑपरेटर की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की गई जान

यवतमाल: शिरसगांव सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले खरडगांव में कुछ तकनीकी खराबी के कारण रात से बिजली आना बंद हो गई। इसके चलते लाइन की समस्या देखने के लिए स्थानीय प्राइवेट लाइनमैन पंकज दुर्योधन कर्डे (25) अपने एक दोस्त के साथ शिरसगांव आये। लाइन की समस्या जानने के बाद वह सब स्टेशन आए और सुचना दे दी कि वो उस स्थान पर काम कर रहे हैं। उस स्थान पर ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर चक्करवार ने उस फीडर की लाइन बंद कर दी। पंकज के लाइन के पोल पर चढ़ने के बाद उसे बिना कोई पूर्व सूचना दिए फीडर लाइन चालू कर दी गई और जैसे ही लाइन चालू हुई तो काम कर रहे पंकज की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। संचालक की लापरवाही से पंकज की जान चली गई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने संचालक की पिटाई कर दी। जैसे ही यह खबर हवा की तरह खड़गांव और आसपास फैली तो ग्रामीण और इलाके के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटना को देखकर संचालक की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई और ग्रामीणों ने संबंधित संचालक को मौके पर लाकर जमकर पिटाई कर दी। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक हम दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेंगे वह शव नहीं लेंगे। नेर पुलिस स्टेशन के थानेदार बालासाहेब नाइक और उनके सहयोगी इसकी आगे की जांच कर रहे हैं।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment

https://snstv.live/