NCP विधायकों ने शरद पवार से सरकार बनाने के लिए BJP से हाथ मिलाने का आग्रह किया था: प्रफुल्ल पटेल

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार खेमे के राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वर्तमान में शरद पवार के साथ जुड़े नेताओं ने पिछले साल जून में एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें पार्टी संस्थापक को महाराष्ट्र में सरकार भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने के लिए कहा गया था. इस साल दो जुलाई को अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के बाद राकांपा में फूट पड़ गई|

‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में पटेल ने कहा, ‘‘जो लोग वर्तमान में शरद पवार के साथ हैं, उन्होंने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उनसे 2022 में भाजपा के साथ हाथ मिलाने का अनुरोध किया गया था. जब शिंदे सूरत में थे और बाद में गुवाहाटी में थे, तो तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार के करीब 15 मंत्रियों समेत राकांपा के सभी 51 विधायकों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर कर शरद पवार से एकनाथ शिंदे और भाजपा से हाथ मिलाने का अनुरोध किया था|

पटेल ने कहा, ‘‘हमें उस समय लगा था कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे. आश्चर्य की बात है कि कोई भी 2022 की घटना के बारे में बात नहीं करता है.” पत्र पर शरद पवार के रुख से संबंधित एक सवाल पर पटेल ने कहा, ‘‘अगर सवाल यह है कि क्या हमें भाजपा से बात करने की अनुमति दी गई थी, तो इसका जवाब हां है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शरद पवार को फोन किया. उन्होंने कहा कि हम अमित शाह से मिलने जा रहे है|

पटेल ने दावा किया कि शरद पवार ने पाटिल को मीडिया से बचने के प्रति आगाह किया और सुझाव दिया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री से सावधानी से मिलें. पटेल ने दावा किया, ‘‘दो-तीन दिन बीत गए और शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.” शिंदे के नेतृत्व में विधायकों की बगावत के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की एमवीए सरकार गिर गई थी|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment