कन्हान पुलिस की कार्रवाई, पकड़े रेत तस्करी करते चार ट्रक, चार लोग गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कन्हान में पुलिस द्वारा रेत तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें 4 आरोपियों सहित 1 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया है।

कन्हान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेकाडी फाटे के पास जाल बिछाया गया. इस ट्रैप में पुलिस ने बिना रायल्टी वाले कुल 4 ट्रक के पकड़े। प्रकरण में 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर 2 दिन का PCR लिया गया है। जबकि 1 करोड़ 16 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। इस प्रकरण में ट्रक मालिक पर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार यह रेत वर्धा अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment

https://snstv.live/