दिल्ली : भोगल इलाके में हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए बदमाशों में एक शातिर चोर बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इनके पास से लूट गए सामान की रिकवरी भी हो चुकी है. बता दें कि चोरी की इस वारदात को रविवार-सोमवार की रात को अंजाम दिया गया था. भोगल इलाके के जंगपुरा मार्केट में उमराव सिंह ज्वेलर्स का शोरूम है. मंगलवार सुबह शोरूम मालिक संजीव जैन जब शॉप में गए तो धूल ही धूल भरी थी. जब वह स्ट्रांगरूम में पहुंचे तो वहां का नजारा देख चौंक गए, क्योंकि स्ट्रांगरूम से सारा सामान गायब था|
25 करोड़ की इस चोरी ने दिल्ली पुलिस के सिरदर्द को बढ़ा दिया था. पुलिस चोरों की तलाश में चप्पा-चप्पा खाक छान रही थी, लेकिन दो दिनों तक उनका कोई सुराग नहीं लगा. हां, सीसीटीवी फुटेज में जरूर आरोपी दिखाई दिए थे, लेकिन लूट के बाद वह कहां गए, ये पता नहीं चल पाया. पुलिस ने चारों तरफ अपने मुखबिर तंत्र फैला दिए. आखिरकार शुक्रवार यानि लूट के तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ से दो आरोपी हिरासत में ले लिए गए|
Edited by : Switi Titirmare