संवाददाता: अमित कुमार
सरीला/हमीरपुर: सरीला क्षेत्र के ग्राम बंगरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कैम्प लगाकर लोगो के नए आधार कार्ड और संशोधन कराने के नाम पर गांव की जनता से पांच गुना वसूली करके जनता के साथ जमकर आर्थिक शौषण किया जा रहा है। हालांकि इस समय पूरे जनपद में कई आधार सेंटर संचालित है। जहां जिले के आधार सुविधा केंद्र में नए और संशोधन कराने पर आधार ऑपरेटर लोगो से मनमानी वसूली करके मालामाल हो रहे हैं। वही सरीला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगरा में आधार सेंटर का कैंप चल रहा था। और लोगो से मनमानी वसूली करके आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक आधार कार्ड बनवाने पर 200 से 500 रूपये तक लिए जा रहे थे। और आधार ऑपरेटर दबंगई से जनता से खुलेआम 200 रूपए की मांग कर रहा है। लोगो का आरोप है कि यदि आधार कार्ड बनवाने के दस्तावेज भी नहीं है तो 10 मिनट में फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगो के आधार कार्ड बना दिए जाते थे। जब गांव के कुछ लोगो द्वारा इसका विरोध किया तो आधार ऑपरेटर राहुल ने श्री ट्रॉन इण्डिया कम्पनी लखनऊ को 70 हजार रुपए रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आया। बताया कि 70 हजार रूपए घूस देकर आधार कार्ड सेंटर की आईडी जनरेट कर दी जाती है। आधार ऑपरेटर राहुल का कहना है कि जब 70 हजार रुपए दिए है तो गारंटी का भरोसा दिया था कि शिकायत के बाद भी एक साल तक कोई भी आधार की आईडी बंद नही करा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ की कंपनी श्री ट्रॉन इंडिया ने हर जिले में एक एजेंट के रूप में बड़ा दलाल बैठा रखा है। जिसके माध्यम से आधार कार्ड सेंटर की आईडी दे दी जाती है और आधार ऑपरेटर गांव गांव जाकर कैंप लगाकर लोगो से आधार सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करते है। आधार ऑपरेटर राहुल मौदहा का रहने वाला बताया जा रहा है जो लोगो से मनमानी वसूली करके लोगो के आधार कार्ड बनाने का काम करता है। लोगो की शिकायत पर सरीला नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन नायब तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही आधार ऑपरेटर राहुल आधार कार्ड की मशीन बंद करके मौके से भाग गया था। हालांकि नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर लोगो से पूछताछ की और कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन कार्यवाही न होने से प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।