माँ पर करता था अत्याचार, शराबी पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट

नागपुर: नागपुर शहर के बजाज नगर थाना अंतर्गत एक बेटे ने अपने शराबी पिता की धारदार चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे ने सुभाष नगर टी-पॉइंट पर अपने पिता की हत्या कर दी। बजाज नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम सुभाष नगर निवासी संजय शंकरराव निधिकर है। संजय गार्ड की नौकरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी। मृतक की पत्नी और उसका बेटा साहिल मृतक के ससुराल यानी साहिल की नानी के यहां पांड्राबोडी में मृतक संजय से अलग रहते थे। साहिल की माँ घर में बर्तन मांजने, कपडे धोने का काम करती थी। आरोपी बेटा साहिल भी पोहे का ठेला लगाता था और मेहनत कर अपनी माँ की देखभाल करता था।

दूसरी ओर मृतक संजय अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता था। इसी के चलते वो दोनों अलग रहते थे लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ था। मृतक का बेटा साहिल निधिकर काफी लंबे समय से अपने माँ के साथ पिता द्वारा किए जा रहे अत्याचार को देखते आ रह था। मृतक अक्सर शराब पीने के बाद अपनी पत्नी को बांधकर मारता था. बीती रात भी मृतक संजय अपने ससुराल अपनी पत्नी के पास शराब पीकर गया। उससे गाली गलोच की और पत्नी को पीटने लगा। मृतक ने अपनी पत्नी के पेट पर लात मर दी और यह चीज आरोपी साहिल ने देख ली। इसके बाद मृतक वहाँ से चला गया। आरोपी बेटे को इस बात का गुस्सा था कि उसके पिता ने उसकी माँ के पेट पर लात मार दी। साहिल ने बाप को जान से मारने के इरादे शराब पी और अपने पिता को ढूंढने लगा।

आरोपी साहिल ने आईटी पार्क के पास अपने पिता को देखा और उसका पीछा किया। आखिरकार विवेकानंद स्मारक के पास साहिल ने अपने पिता को रोका और उसकी छाती और गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे मेडिकल अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई. इसी दौरान मृतक की पत्नी और छोटा बेटा भी मेडिकल हॉस्पिटल में मौजूद थे लेकिन साहिल वहां से गायब था। इस पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने साहिल की तलाश शुरू की। पुलिस ने आखिरकार आरोपी साहिल को हिंगना से उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार कर लिया।

Edited by : Switi Titirmare 

 

Leave a Comment