नागपुर: सावनेर तहसील के खापा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खापा की एक नाबालिग लड़की के सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट करके मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की ओर से खापा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपियों के नाम धीरज हिवरकर, वेदांत आवते गोलू लिखार, विकास हेडाऊ, लक्की धर्मीक सभी खापा निवासी हैं. उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ खापा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जाँच जारी है।
खापा पोलीस की लचर कार्यप्रणाली से मामला दर्ज कराने में देरी होती देख खापा थाना क्षेत्र में संतप्त नागरिक बड़ी संख्या में एकत्रीत होने लगे. थाना परिसर में उमडती भीड़ तथा लोगों के आक्रोश को देखते हुए वरीष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गयी. थाने में लोगों की भीड़ होने के कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी अजय चांदखेड़े ने संतप्त भीड़ को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में एक युवक ने पीड़िता से प्रेम संबंध बनाकर उक्त युवती को धोखा देकर उसके साथ अनेको बार दुराचार किया और युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसे बदनाम करने की साजिश रची और उसके जरिए युवती को ब्लैकमेल कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता रहा. तथा इसी के आधारपर उसे धमकी देकर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा|
सोमवार को रात 12 से एक बजे के बीच पीड़िता के माता-पिता पीड़िता को विश्वास में लेकर थाने पहुंचे और प्रारंभिक शिकायत दर्ज की गयी. आरोपी युवक फरार है और स्थानीय पुलिस तथा अपराध शाखा फरार अपराधियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 354 ए, धारा 354 डी, धारा 504 और धारा 376, पॉक्सो तहत दर्ज मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना की आगे की जांच एसपी हर्ष पोद्दार और डीवाईएसपी अजय चांदखेड़े के मार्गदर्शन में सावनेर पुलिस निरीक्षक रवींद्र मानकर और खापा पुलिस सहायक उपनिरीक्षक मनोज खडसे कर रहे है|
Edited by : Switi Titirmare