कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के असल मुद्दे गायब हैं. एक देश, एक चुनाव इसी ध्यान भटकाने वाली टैक्टिक्स का हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता का भी जिक्र किया और कहा वे असल मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती. इसलिए बिधूड़ी जैसे लोग बयानबाजी करते हैं, एक साथ चुनाव कराने और देश का नाम बदलने की बात करते हैं, यह सब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपने विधायकों रमेश बिधूड़ी और निशिकांत दुबे द्वारा विवाद पैदा करके जाति जनगणना के विचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में एक मीडिया सम्मेलन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों से सबक यह है कि बीजेपी “ध्यान भटकाने और हमें अपनी कहानी बनाने की मोहलत नहीं देकर” चुनाव जीतती है. कांग्रेस नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों पर बात की और एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में ‘संभवतः जीत रही है’, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ‘निश्चित रूप से जीत रही है’ और राजस्थान में ‘बहुत करीब’ जीत रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे|
बीजेपी असल मुद्दों पर नहीं लड़ सकती चुनाव- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने बताया कि हमने प्लान बनाया है कि बीजेपी को चुनावों में हम हमारे एजेंडे को काटने की मोहलत नहीं देंगे. कांग्रेस नेता ने कहा देश में असमानता, बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति भेदभाव – ये असल मुद्दे हैं. इन्हीं से ध्यान भटकाने के लिए इसके इर्द-गिर्द सबकुछ चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती. वे असल मुद्दों से भागते हैं. हम इसे समझते हैं और उन्हें को ऐसा नहीं करने देंगे|
विपक्ष को नहीं मिलती फंडिंग, हो रहा फाइनेंशियल अटैक
राहुल गांधी ने कहा कि आप जाइए और किसी भी बिजनेसमैन से पूछिए कि अगर वे विपक्ष को सपोर्ट करते हैं तो उनके साथ क्या होता है. अगर वे किसी भी विपक्षी दल के लिए चेक काट सकते हैं तो उनका क्या अंजाम होता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम फाइनेंशियल अटैक का सामना कर रहे हैं. हम फिर भी अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हम भारत की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं… और इसलिए हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA दिया है|
Edited by : Switi Titirmare