दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 23 सितंबर को अरुणा आसिफ अली अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक का उद्धाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसी चीज़ें हैं जो सरकार को अच्छी और मुफ़्त जनता को देनी चाहिए। जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि, जल्द ही आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के लिए 11 और नए अस्पताल बनाने जा रही है। वहीं, पुराने अस्पतालों में नए ब्लॉक बन रहे हैं, जिससे 16,000 नए Beds तैयार हो जाएंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा, शुरु से हम लोग इस बात में विश्वास करते है कि शिक्षा और स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है, जो अच्छी क्वालिटी की सरकार को सभी लोगों को फ्री में उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवल ने बोलते हुए कहा कि हमने एक तरफ तो सरकारी अस्पतालों की क्वालिटी अच्छी करने की कोशिश की।
इतना ही नहीं, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, काफी सारे पॉलीक्लिनिक बनाए। नए हॉस्पिटल बनाए जा रहे है और जो पुराने अस्पताल है उनका भी इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ तो हमने क्वालिटी अच्छी की तो वहीं दूसरी तरफ हमन लोगों ने सारी सुविधाएं फ्री कर दी। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बोलते हुए कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सबकुछ फ्री है। कहा कि पहले दिक्कत यह होती थी कि कुछ चीज कहने के लिए फ्री थी, लेकिन मिलती नहीं थी। दवाइयों की खिड़की तो खुलती थी, लेकिन दवाइयां नहीं मिलती थी। मशीने खराब रहती थी। उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में सारी दवाइयां भी मिलती है, अस्पताल में सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हो गई। एक्स-रे भी फ्री में होता है। सीएम केजरीवाल ने आगे बोलते हुए कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार सारा फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 10 हजार बेड होते थे। इस दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 11 नए अस्पताल बन रहे है। इतना ही नहीं, पुराने अस्पतालों में नए ब्लॉक बन रहे हैं।
Edited by : Switi Titirmare