भंडारा : भंडारा जिला अंतर्गत लाखणी पुलिस थाने में कर्मचारीयों द्वारा गणपति की मूर्ति स्थापित की गई साथ ही थाने के पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे की उपस्थिति में गणेश प्रतिमा का सम्मान किया गया इस अवसर पर सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष चिलेंगे पुलिस उपनिरीक्षक अमोल तांबे पुलिस कांस्टेबल धनराज भालेराव वसंत बोरकर सुभाष राठौड़ निलेश रामटेके प्रतिक मेश्राम आदि उपस्थित थे।
Edited by : Switi Titirmare