भंडारा: धम्मराज नेमीचंद मेश्राम (उम्र 22) वर्ष निवासी सेलोटी तालुका लाखनी जिला भंडारा (महाराष्ट्र) थाना लखानी क्षेत्र में मौजा सिलोटी का रहणेवाला है और वह एक गैंगस्टर खतरनाक और हत्यारा व्यक्ति है धम्मराज नेमीचंद मेश्राम 2016 से अपराध के क्षेत्र में सक्रिय है और उसे पर पुलिस स्टेशन लाखनि साकोली कर्धा भंडारा में जबरन चोरी सरकारी कर्मचारीयों पर हमला चोरी डकैती जबरन वसूली हथियार रखना के 18 मामले दर्ज है उन्होंने एमपीडीए अधिनियम के तहत उसकी पहचान एक खतरनाक व्यक्ति के रूप में की थी उसके कृत्य से लोग व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और लोक व्यवस्था खतरे में पड गई तथा काफी भय उत्पन्न हो गया अंत ऐसे सामाजिक दृष्टि पर अंकुश लगाना आवश्यक था।
ऐसे अपराधी को कानून की कसौटी पर कसना और उसे अपराधी बनाना ही एकमात्र विकल्प होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मातनि की मार्गदर्शन में धम्मराज नेमीचंद मेश्राम मौज ता.लाखनी जिला भंडारा (महाराष्ट्र) इनके बंद अधिनियम के तहत बनाया गया था 21 सितंबर 2030 को कलेक्टर भंडारा श्री योगेश कुंभेजकर उनके आदेश से गिरफ्तार कर भंडारा जेल में दाखिल कर दिया गया स अधीक्षक श्री लोहित मतानी यह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ईश्वर कातकड़े सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सिंह पुलिस निरीक्षक (स्था गुशा) नितिन कुमार चिंचोलकर पुलिस निरीक्षक लाखनी श्री मिलिंद तायड़े सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुधीर मर्डर में पुलिस नायक अंकुश पुरम पुलिस हवा.सुभाष राठौड़ द्वारा की गई|
Edited by : Switi Titirmare