वर्धा जिले के श्रीकांत पांडे के अंगदान से तीन लोगों को मिला नया जीवन

नागपुर: वर्धा जिले के गाँधी नगर के रहने वाले 47 वर्षीय श्रीकांत पांडे के अंगदान से तीन लोगों को नया जीवन मिला है. उनके परिवार के इस सराहनीय निर्णय से तीन लोगों के परिवारों का जीवन खिल उठा है। श्रीकांत पांडे वर्धा में एक प्राइवेट नौकरी करते थे. एक दिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह फर्श पर गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। श्रीकांत को परिजनों द्वारा तत्काल आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल, सावंगी वर्धा में भर्ती कराया गया। उपचार के प्रयासों के बाद भी उनके मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव हो रहा था। उनकी हालत न्यूरोलॉजिकल रूप से बिगड़ गई और जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डॉ विट्ठल शिंदे ने परिवार को अंगदान के लिए सलाह दी। जिसके बाद विचार विमर्श कर परिवार ने अंगदान के लिए सहमति दे दी। परिवार ने श्रीकांत के लीवर, दो किडनी और एक आंख दान करने पर सहमति जताई। इसकी जानकारी डिविजनल ट्रांसप्लां कोऑर्डिनेशन सेंटर, नागपुर को दी गई। जिसके बाद संभागीय प्रत्यारोपण समन्वय केंद्र के प्रत्यारोपण समन्वयक दिनेश मंडपे ने प्रतीक्षा सूची की जाँच की और अंगों का वितरण किया।

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment