मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीता और सिराज खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.सिराज ने श्रीलंका से 16 हजार किमी. दूर ऐसा क्या किया था, जिसके बाद उन्होंने एशिया कप फाइनल में कहर बरपा दिया?सिराज की कामयाबी का राज मोहम्मद सिराज ये नाम इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में छाया हुआ है. छाए भी क्यों ना आखिर उन्होंने काम ही ऐसा किया है. एशिया कप के फाइनल में सिराज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से श्रीलंका को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ढेर हुई और सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. बड़ी बात ये है कि सिराज ने 4 विकेट तो अपने दूसरे ओवर में ही चटका दिए. अब सवाल ये है कि आखिर सिराज ने ऐसा कैसे कर दिखाया? सिराज ने इसका राज कुलदीप यादव से बातचीत में बताया है. मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव से बातचीत में बताया कि उनका फेवरेट विकेट दासुन शनाका का था जिन्हें उन्होंने बोल्ड किया था. सिराज ने ये गेंद क्रीज के कोने से फेंकी थी और शनाका ने इसे लेग साइड पर खेलने की कोशिश की. हालांकि गेंद अंतिम लम्हे में स्विंग हो गई और शनाका के स्टंप उड़ गए. सिराज ने बताया कि ये उनका अबतक का सबसे बेस्ट विकेट है और इस तरह की गेंद की प्रैक्टिस वो वेस्टइंडीज में कर रहे थे जो कि श्रीलंका से 16 हजार किमी दूर है|
सिराज की प्रैक्टिस
सिराज ने बताया कि वो वेस्टइंडीज में ऐसी गेंद डेवलप करने की कोशिश कर रहे थे जिसमें वो बल्लेबाज को दिखाएं कि गेंद उसकी ओर आ रही है लेकिन वो अंतिम लम्हे में बाहर की ओर निकलकर उसके विकेटों पर जा लगे. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने इसे ट्राई किया और नतीजा दासुन शनाका बोल्ड हो गए. सिराज की ये गेंद इसलिए भी खास थी क्योंकि इसी के दम पर वनडे क्रिकेट में उनका पहला फाइव विकेट हॉल पूरा हुआ|
Edited by : Switi Titirmare