गदर 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कामयाबी के बाद धर्मेंद्र और सनी देओल विदेश चले गए हैं. सनी देओल की बहनें वहां रहती हैं ऐसे में धर्मेंद्र अपनी बेटियों से मिलने गए हैं. इस बीच सनी देओल ने वहां से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र पिज्जा खाते नज़र आ रहे हैं.सनी देओल और धर्मेंद्र ने शांति से खाया पिज्जा, ईशा देओल ने दिया ऐसा रिएक्शन सनी देओल, धर्मेंद्र और ईशा देओल सनी देओल अपने पिता और लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के साथ बीते कुछ दिनों से अमेरिका में हैं. गदर 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस के बाद सनी देओल और धर्मेंद्र वेकेशन पर हैं. सनी देओल अपने पिता के साथ अपनी बहनों अजीता और विजेता से मिलने के लिए विदेश गए हैं. दरअसल अजीता और विजेता दोनों ही बहनें अमेरिका में ही रहती हैं.सनी देओल ने सोमवार को वहां से अपनी और धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र पिज्जा खाते हुए नज़र आ रहे हैं. सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों ने ही हैट लगाई हुई है और सनी ने काला चश्मा भी लगाया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा है, “पापा और मैंने शांति से पिज्जा खाया. इस तस्वीर पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने रिएक्ट किया. उन्होंने ब्लैक हार्ट के साथ बुरी नज़र से बचाने वाला इमोजी कमेंट किया है. उनके अलावा बॉबी देओल ने भी अपने पिता और भाई की इस प्यारी तस्वीर पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने कई दिल की इमोजी कमेंट की है. परिवार के अलावा कई फैंस भी धर्मेंद्र और सनी की इस तस्वीर पर कमेंट कर के प्यार लुटा रहे हैं|
देओल के लिए शानदार साल
आपको बता दें कि सनी देओल और धर्मेंद्र दोनों के लिए ही ये साल शानदार रहा है. हाल ही में धर्मेंद्र करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अहम रोल में नज़र आए थे. उनकी इस फिल्म को खूब तारीफे मिली और फिल्म ने अच्छा बिज़नेस भी किया. वहीं, सनी देओल ने तो गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही ला दिया. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 520 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है|
Edited by : Switi Titirmare