अकोला: अकोला जिले के बालापुर शहर में खुलेआम प्रतिबंधित गुटखा बेचा जा रहा है. यहां सभी दुकानों, पानपट्टी और ठेलों पर प्रतिबंधित गुटखा बिकते नजर आ रहा है. बिना किसी झिझक या डर के प्रतिबंधित गुटका बेचने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा हैा जिले के बालापुर में औषधि एवं औषधि प्रशासन विभाग की गतिविधियां नगण्य हैं. खुलेआम बेचे जा रहे इस गुटखे की रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई होते नजर नहीं आ रही है. शहर में हर जगह प्रतिबंधित गुटखा बेचा और ख़रीदा जा रहा है. लेकिन औषधि प्रशासन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. विभाग की अनदेखी के चलते प्रतिबंधित गुटखे का यह धंधा और फल फूल रहा है.
Edited by : Switi Titirmare