नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन ने फाइनल में 24 शॉट्स की अपनी श्रृंखला में 252.2 का स्कोर किया और फ्रांस की ओसिएने मुलर को मामूली अंतर से हराया। स्पर्धा में कुल आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। यह एलावेनिल वलारिवन का दूसरा व्यक्तिगत ISSF विश्व कप पदक था। इससे पहले एलावेनिल वलारिवन क्वालिफिकेशन राउंड में 630.5 अंक के साथ 9वें स्थान पर रहीं। रियो प्रतियोगिता 2023 का आखिरी राइफल और पिस्टल आईएसएसएफ विश्व कप है। ब्राजील के शहर में चल रहे आयोजन के बाद 18 से 27 नवंबर तक दोहा, कतर में फाइनल होगा। भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है।
Edited by : Switi Titirmare