फ्रॉड सोंटू की बहन सहित 4 पर FIR, फरियादी के घर जाकर दी धमकी

नागपुर: डायमंड एक्सचेंज नामक गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले ठग सटोरिये गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन और उसकी बहन सहित 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. बताया जाता है कि सोंटू के कहने पर उसकी बहन कोलकाता निवासी आस्था जैन, सहेली रूबी जैन और विनय नामक व्यक्ति ने फरियादी के घर पर जाकर उसे धमकाया था. पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, अनधिकृत तरीके से घर में प्रवेश करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है.फरियादी विक्रांत अग्रवाल गणेशपेठ की गोदरेज आनंदम में रहते हैं. विक्रांत की शिकायत पर पुलिस ने 21 जुलाई को सोंटू के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस केस में वह फरार था. दो सितंबर की रात विक्रांत और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे. उनको रात 9.45 बजे घर से फोन आया कि कुछ लोग उनसे मिलने घर पर आए हैं. जानकारी मिलते ही तब विक्रांत घर पहुंचे तो आस्था, रूबी और विनय ने अपना परिचय दिया|

पहले राखी बांधने का ड्रामा, फिर केस वापस लेने की धमकी
आस्था ने उसे बताया कि वह सोंटू की बहन है और उसी ने बातचीत करने के लिए भेजा है. आस्था और रूबी ने सोंटू के खिलाफ दी गई रिपोर्ट वापस लेने का विनती की. पहले तो कहा कि आप हमारे भाई हो. हमारा परिवार बर्बाद हो जाएगा. जबरदस्ती विक्रांत को राखी भी बांधने का ड्रामा किया. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो तीनों बौखला गए.उन्होंने विक्रांत से कहा कि जब हम बिना डरे तुम्हारे घर पर आ सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. एफआईआर वापस लेने में ही तुम्हारी भलाई है. इसके बदले जो चाहिए वो देने को तैयार हैं. हम सबको खरीद सकते हैं. काफी समझाने के बाद भी वो जाने को तैयार नहीं थे. आखिर बहाना कर विक्रांत ने उन्हें होटल तक अपनी गाड़ी में छोड़ दिया. विक्रांत पुलिस से शिकायत करने जा ही रहे थे लेकिन इस घटना से उनकी पत्नी डरी हुई थी. उन्होंने विक्रांत को रोक लिया. किसी तरह पत्नी को समझाने के बाद विक्रांत ने पुलिस से शिकायत की. इस नई FIR के बाद अब आरोपी सोंटू जैन वह उसको बहन की मुश्किल है बढ़ गई है|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment