नागपुर: ओबीसी से मराठा को आरक्षण नहीं देने की मांग करते हुए सर्वपक्षीय ओबीसी नेताओं का आंदोलन संविधान चौक पर रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेता इस आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने राज्य सरकार से बिना ओबीसी समाज का नुकसान किये हुए मराठा समाज को आरक्षण देने की मांग की। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, आशीष देशमुख, एनसीपी नेता और पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, ओबीसी संघ के नेता बबनराव तायवाड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही। लिखित में सरकार दें गैरंटी आंदोलन को लेकर बोलते हुए ओबीसी मूवमेंट एक्शन कमेटी के सर्वविभागीय कुनबी के संयोजक पुरूषोत्तम शहाणे पाटिल ने कहा, “राठा आरक्षण का कोई विरोध नहीं है. लेकिन उन्हें ओबीसी और कुनबियों के आरक्षण से रियायत नहीं दी जानी चाहिए। समुदाय को अलग से आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। हमारा आंदोलन किसी समाज के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ है। जब तक सरकार हमारी मांगों के संबंध में लिखित गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Edited by : Switi Titirmare