वडेट्टीवार ने किया यवतमाल कृषि क्षेत्रों का दौरा, किसानों से साधा संवाद

यवतमाल: यवतमाल से आर्णी के रास्ते में, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मालमहसोला और यवतमाल में कृषि तटबंध का दौरा किया और फसलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों की पीड़ा को सुनकर किसान दंपत्ति परशराम ताड़से का अभिनंदन किया और किसानों को हिम्मत दी. इस दौरान वडेट्टीवार ने कहा कि आप सकते है सारे महाराष्ट्र में किसानों को सरकार कैसे फंसा रही है. इसलिए हम यह जनसंवाद यत्र कर रहे हैं. उन्हें लाभ मिल रहा है कि नहीं यह जान रहे हैं. लेकिन हर जगह किसी किसान को कुछ नहीं मिला है. इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और क्षेत्र के किसान-खेतहर मजदूर मौजूद थे|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment