अंबेडकरनगर: दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने किया टूर्नामेंट का उद्धघाटन

संवाददाता: अदनान अहमद 

जिले के जलालपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया है जिसका उद्धघाटन मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ ने फीता काट कर किया उसके बाद मैदान में जा कर फुटबॉल को मार कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया फिर खिलाड़ियों से एक एक कर के हाथ मिलाया और अपना परिचय खिलाड़ियों ने बताया जलालपुर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन कर खिलाड़ियों को हौसला अफजाई सैय्यद अजीज अशरफ ने की साथ ही इंजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ ने कहा कि फुटबॉल खेलने के दौरान किक, टि्वस्ट, टर्न और स्प्रिंट जैसे मूवमेंट की वजह से पूरे शरीर का वर्क आउट होता फुटबॉल खेलने से एरोबिक कैपेसिटी बढ़ती है शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ये खेल बहुत ही फायदेमंद है फुटबॉल को रोज खेलने से 300 से 500 कैलोरी बर्न की जा सकती है उद्धघाटन के उक्त अवसर पर अली रजा फैजी, जीशान खान, इशहाक अंसारी जलालपुर,महबूब आलम,नूर आलम शाह,आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Comment