भंडारा: जिले के तुमसर तालुका में येरली के आदिवासी आश्रम स्कूल में छात्रों ने जहर खाने के बाद भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में इलाज कर रहे छात्रों से सांसद सुनील मेंढे ने की मुलाकात। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रों के इलाज में कोई नुकसान न होने दिया जाए। 24 अगस्त को दोपहर के भोजन के बाद, गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित तुमसर तालुका के येरली में आदिवासी आश्रम स्कूल के छात्रों को परेशानी होने लगी। 300 से अधिक छात्रों को विभिन्न लक्षण महसूस होने के बाद गोबरवाही स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया गया। कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के बाद 43 छात्रों को भंडारा और तुमसर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. आज सांसद सुनील मेंढे ने भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में इलाज करा रहे 23 छात्रों से मुलाकात की. इस समय सभी विद्यार्थियों से उत्सुकतापूर्वक पूछताछ की गई तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। सांसदों ने अस्पताल के बिस्तरों पर चादरों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें तुरंत बदलने का सुझाव दिया. इलाज करा रहे छात्रों के संबंध में जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. दीपचंद सोयम, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक अतुल टेम्भुरने ने जानकारी दी और उपचार में कमी न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। सांसद अस्पताल परिसर में मौजूद छात्रों के माता-पिता और रिश्तेदारों से भी मिले और उन्हें साहस दिया। उन्होंने परिजनों को बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं और अस्पताल प्रशासन द्वारा उनका समुचित इलाज किया जा रहा है. सांसदों ने क्षेत्र के अन्य मरीजों और उनके रिश्तेदारों से भी बातचीत की। सांसद के साथ जिला परिषद सदस्य बंडू बनकर, जिला परिषद सदस्य दिलीप सर्वे, विकास मदनकर व अन्य मौजूद थे|
Edited by : Switi Titirmare