नागपुर: नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डेटीवार ने सना खान हत्या मामले पर पत्रकरों से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. वड्डेटीवार ने कहा है कि इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं. सबकी जानकारी हमें लगी है. इन सभी के नाम जरूर सामने आएंगे. कल गुरुवार 24 अगस्त को मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को नागपुर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसी विषय पर वड्डेटीवार ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस मामले की जांच किसी मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में राज्य सरकार को करानी चाहिए. ऐसे मामलों में हमारे विधायकों और नेताओं को खुलेआम बुलवाया जाता है. यह केवल हमारे नेताओं को बदनाम करने का प्रयास है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “इस मामले में नागपुर के कई बड़े-बड़े नेताओं का नाम भी है. वह किस पक्ष के हैं मैं अभी नाम नहीं लूंगा. हमारे पास इस बात की भी जानकारी है. खुद भाजपा का इतना बड़ा नेता बृज भूषण सिंह जिसने पहलवानों की बेटियों का शोषण किया। तो बीजेपी ने कुछ नहीं किया। वह छाती चौड़ी करके घूम रहा है. वड्डेटीवार ने कहा कि सत्ता के जोर पर जो भी अन्याय किया जा रहा है हम उसका खुलासा करेंगे. हम सना खान मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए पत्र लिखेंगे. क्योंकि ईडी, सीबीआई सब भाजपा के पास है तो निष्पक्ष जाँच कैसे होगी. बीजपी सिर्फ रिवेंज पॉलिटिक्स करती है. उन्होंने कहा कि आप देखेंगे इसमें बड़े बड़े नेताओं के नाम सामने आएंगे और देश देखेगा. भाजपा को यह सब भुगतना पड़ेगा. देश ने ऐसी राजनीति कभी नहीं देखी|
Edited by : Switi Titirmare