कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

संवाददाता: आशीष सिंह

कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

पुलिस आयुक्त, कमिश्ररेट वाराणसी महोदय द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण/ रोकथाम के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में “आपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/मुख्यालय द्वारा प्रभावी पैरवी कर पाक्सो एक्ट में ट्रायल समाप्त कर अभियुक्त को सजा दिलाया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध,अभियोजन निदेशक,थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी एवं लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना मिर्जामुराद,कमिश्नरेट वाराणसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-306/2021 वाद सं 402/2022 धारा 363, 366, 376 भादंसं व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 जमीन बैरवन बसंत पट्टी थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी में दिनांक 28.09.2021 को मुकदमा वादी रमेशचन्द्र भारती पुत्र स्व0 भरतलाल की बहन किताब खरीदने के लिये घर से कछवां मोड चौराहे पर गयी थी, जिसके अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 जमीन बैरवन बसंत पट्टी थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बहला फुसलाकर पंचायत भवन के पास से लेकर कही लेकर चला गया तथा उसके साथ बलात्कार किया, जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 13.10.2021 को थाना मिर्जामुराद वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत कराया तथा बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित करते हुए मा0न्यायालय में दाखिल किया गया तथा मा0 न्यायालय द्वारा संज्ञान में लेते हुए दिन प्रतिदिन सुनवाई करते हुए उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप आपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधी का ट्रायल समाप्त कर दिनांक 22.08.2023 को मा0 न्यायालय पाक्सो -2 वाराणसी द्वारा अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 जमीन बैरवन बसंत पट्टी थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी को 06 वर्ष का सश्रम कारावास व 15,000/-रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

1. सजा दिलाने मे प्रभावी पैरवी करने वाले पुलिस व अभियोजन अधि0/कर्म0गण का विवरण 1) श्री संतोष कुमार सिंह (एडीजीसी)
2) अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध,कमिश्नरेट वाराणसी
3) उ0नि0 पवन कुमार पाठक रीडर(जेसीपी) पुलिस कार्यालय कमिश्नरेट वाराणसी
4) उ0नि0 कुंवर सिंह (विवेचक)
5) हे0का0 केशवानन्द चौधरी (पैरवीकर्ता मॉनिटरिंग सेल)
6) हे0का0 हरेन्द्र कुमार (पैरोकार)

Leave a Comment