संवाददाता: अजय श्रीवास्तव
महराजगंज: जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 25 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाने की तैयारी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नवनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया। डॉ प्रसाद ने इस संबंध में बताया की नेत्रदान पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य लोगों को मृत्यु के पश्चात नेत्रदान के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी नेत्रदान के साथ-साथ, नेत्र रोग, कारण एवं अंधेपन के उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। सृजन आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ०बी०एन० वर्मा ने नेत्रदान के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि हर साल हजारों लोग अंधेपन से पीड़ित होते हैं परंतु नेत्रदान करने वालों की संख्या बहुत कम है। एक नेत्रदान करने वाला व्यक्ति दो नेत्रहीन लोगों के अंधेरे जीवन को रोशन कर सकता है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से 75 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। उन्होंने जिले के सभी समाजसेवी संगठनों एवं आम जनता से अपील किया कि नेत्रदान जैसे महादान में अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान करें एवं लोगों को इसके बारे में जागरूक करने में सहयोग करें । इस संबंध में एक वृहद कार्यक्रम 29 अगस्त 2023 को सृजन आई हॉस्पिटल महाराजगंज में रोटरी क्लब महाराजगंज के सौजन्य से प्रस्तावित है जिसमें बहुत सारे लोग नेत्रदान करेंगें। इस गोष्ठी में जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सालय के नेत्र सर्जन एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी मौजूद रहे।