नागपुर: राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई ने रविवार को सुबह 4.15 बजे दुबई एयर अरेबिया फ्लाइट से नागपुर आए एक युवक से तीन पैकेट ड्रग्स बरामद किया है। जब्त ड्रग्स की कीमत लाखों रुपये के होने की जानकारी है। डीआरआई गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। दो-तीन दिन पूर्व हो नागपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग करते भी एक व्यक्ति पकड़ा गया था। कस्टम व डीआरआई विभाग को सूचना को मिली की एयर अरेबिया फ्लाइट से अवैध सामान आने वाला है। अधिकारियों ने रात से ही नागपुर एयरपोर्ट पर माल को पकड़ने के लिए फील्डिंग लगा ली। सुबह 4.10 बजे फ्लाइट नागपुर लैंड हुई। स्नैकिंग के दौरान कस्टम व डीआरआई को एक लोहे की वस्तु दिखाई दी। लोहा लाने-ले जाने पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, लेकिन खबर पक्की थी तो डीआरआई ने उस लोहे के मोटर पंप को तोड़ने का निर्णय लिया। अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया। व्यक्ति ने बताया कि यह मोटर पंप ही है। अधिकारियों ने हथौड़े से जब मोटर पंप को तोड़ा, तो उसमें से तीन पैकेट निकले। स्कैन में चोरी पकड़ी न जाए, इसलिए ड्रग्स को काली पनी में पैक किया गया था। नागपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ड्रग्स की तस्करी पकड़ी गई है।
Edited by : Switi Titirmare