नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ सुभाष चौधरी ने रविवार को विवि के ‘रीच टू अनरीच’ उपक्रम के तहत जलमग्न क्षेत्र के गांव गोठणगांव, पांढरगोटा और राजुरी का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान कुलगुरु ने यह घोषणा की कि गोसीखुर्द प्रकल्प की जलकुंभी युवाओं को रोजगार भी दे सकती है। विवि इस जलकुंभी से उत्पाद निर्मिति पर का अध्ययन करेगा। कुलगुरु ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधन और कौशल के जरिए कच्चे माल से विविध उत्पाद बना कर क्षेत्र में रोजगार निर्मित किया जा सकता है। इस उपक्रम के तहत विश्वविद्यालय ऐसे ही कौशल विकास पर जोर देगा। जिससे ये गांव आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे। इस दौरे पर कुलगुरु के साथ इंटरडिसिप्लिनरी शाखा के अधिष्ठाता डॉ प्रशांत कडू भी मौजूद थे।इस दौरान पांढरगोटा में कुलगुरु व अन्य अतिथियों के हाथों पौधारोपण भी किया गया। इसके बाद लेमदेव पाटील महाविद्यालय में कार्याध्यक्ष बाबासाहेब तीतरमारे, अध्यक्ष डॉ चक्रधर तीतरमारे, सचिव भोजराज चारमोडे, प्राचार्य डॉ रणदिवे व प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
Edited by : Switi Titirmare