24 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, सावन के सोमवार के साथ नाग पंचमी का त्योहार

हिंदू धर्म में नाग पंचमी का खास महत्व है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि नाग देवता की पूजा से जीवन के सारे कष्ट और भय दूर होते हैं और कुंडली में कालसर्प दोश से मुक्ति मिलती है. ये त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यानी पंचमी को मनाया जाता है. इस साल ये तिथि आज यानी 21 अगस्त को पड़ी है. ऐसे में आज देशभर में नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. नाग देवता पंचमी तिथि के स्वामी माने जाते हैं. इस साल मनाई जा रही नाग पंचमी बेहद खास हैं क्योंकि आज सावन का सातवां सोमवार है. इस साल 19 साल बाद सावन मास में अधिक मास पड़ा था जिसके चलते इस बार सावन के 8 सोमवार पड़े हैं. इसी कड़ी में आज सावन का सांतवा सोमवार है. ऐसा संयोग 24 साल बाद बना है जब नाग पंचमी का त्योहार अधिकमास के बाद सावन के सोमवार के दिन पड़ा है. आज विधि विधान से पूजा करने से नाग देवता के साथ-साथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इसी के साथ कई और भी शुभ संयोग बने हैं. 21 अगस्त को शुभ नाम का योग भी है. इसके अलावा आज चित्रा नक्षत्र भी है|

पूजा का मिलेगा दोगुना फल
नाग देवता भगवान शिव के गण के रूप में माने जाते हैं. ऐसे में आज के दिन भगवान शिव और नाग देवता की सच्चे दिल से अराधना करने वालों को पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं|

सावन के सोमवार और नाग पंचमी पूजा मुहूर्त
21 अगस्त को पूजा मुहूर्त सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 8 बजकर 53 मिनट तक का है, उत्तम मुहूर्त सुबह 09 बजकर 31 मिनट से सुबह 11 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. वहीं प्रदोष काल मुहूर्त शाम 05 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 27 मिनट तक रहेगा|

Edited by : Switi Titirmare

 

Leave a Comment