मध्य प्रदेश : इंदौर में फिल्म दे केरला स्टोरी जैसा घटनाक्रम देखने को मिला है. इसमें एक नाबालिग को बहाने से बुलाकर फोटो खिंचाने और फिर उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वहीं जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लव जिहाद में फंसाने की कोशिश की. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया कि वह घर के पास स्थित कोमल डांस ग्रुप में डांस सीखने के लिए जाया करती थी. इंस्टीट्यूट में ही उसकी मुलाकात जारा खान नामक महिला से हुई. कुछ ही दिनों में जारा खान उसकी दोस्त बन गई. इसके बाद दोनों एक साथ घूमने भी जाने लगे. एक दिन वह जारा खाना के साथ खजराना के गणेश मंदिर पहुंची थी. वहीं पर जारा खान का पति बल्लू भी एक अन्य महिला पिंकी के साथ आ गया. पीड़िता ने बताया कि मंदिर के बाहर आरोपियों ने उसके साथ तस्वीरें खिंचाई. इसमें एक तस्वीर ऐसी है जिसमें उसके हाथ के ऊपर पिंकी का हाथ है. उसके ऊपर बबलू और फिर सबसे ऊपर जारा हाथ रखकर खड़ी है. पीड़िता के मुताबिक फोटो खिंचाने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए|
लेकिन उसके घर पहुंचने से पहले उसकी तस्वीर को अश्लील तरीके से एडिट होकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. वायरल तस्वीर में उसे बबलू का हाथ पकड़े दिखाया गया है. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने जारा खान को फोन कर शिकायत किया तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए लव जिहाद में फंसाने की कोशिश की. इसके बाद पीड़िता ने पूरे प्रकरण की जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर परिजनों के साथ ही पुलिस में आकर लिखित शिकायत दिया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ के साथ ही पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी. जरूरी होगा तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. बता दें कि इसी तरह से हिन्दू लड़कियों को फंसाने की कहानी फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाई गई है. इस मामले को भी फिल्म द केरला स्टोरी से जोड़ कर देखा जा रहा है|
Edited by : Switi Titirmare