वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा-विराट कोहली में ‘लड़ाई’ कराने की कोशिश

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकसर ऐसी बातें करते हैं जिन्हें सुनकर लोग माथा पकड़ लेते हैं. कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है. राशिद लतीफ ने ऐसी बात कही है कि आपको हंसी आएगी और साथ ही उन्होंने अपनी बातों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच फूट डालने की कोशिश की है. दरअसल राशिद लतीफ ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो कप्तान होते तो अबतक भारत की वर्ल्ड कप टीम तैयार होती. राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. उन्होंने खासतौर पर मिडिल ऑर्डर यानि नंबर 4 से नमबर 7 तक लगातार बदलाव किए और अबतक वहां कोई सेट नहीं हो पाया है.राशिद लतीफ ने आगे कहा कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो अबतक टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल हो चुका होत

रोहित-विराट के बीच फूट डालने की कोशिश
राशिद लतीफ का ये बयान विराट और रोहित के बीच फूट डालने की कोशिश मानी जा सकती है. विराट कोहली को कप्तानी छोड़े लंबा वक्त हो चुका है और पाकिस्तान की ओर से उनकी कप्तानी का राग अलापते रहना कहीं ना कहीं रोहित शर्मा पर निशाने की तरह है. खैर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए. इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान कब होगा और कौन-कौन खेलेगा इसका फैसला करने के लिए हिंदुस्तान में काफी अनुभवी लोग मौजूद हैं|

टीम इंडिया का ऐलान कब होगा?
अब सवाल ये है कि टीम इंडिया का ऐलान होगा कब? वर्ल्ड कप तो अभी दूर है लेकिन फिलहाल अभी टीम इंडिया एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का ऐलान कर सकती है. 20 अगस्त तक टीम का ऐलान हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी एशिया कप खेलेंगे वही आपको वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देंगे. ऐसे में टीम इंडिया स्क्वाड का फैसला करने में पूरा समय लेना चाहती है. क्योंकि उसके चार अहम खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की मैच फिटनेस पर स्थिति साफ होना अभी बाकी है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment