संवाददाता: अदनान अहमद
अंबेडकरनगर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह सूफी संत सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी के 25 मोहर्रम के सज्जादा नशीन हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ (मोईन मियां) ने अपनी खानकाह खानकाहे अशरफिया हसनिया कुरान ख्वानी व फातिहा का आयोजन किया गया उसके बाद बात ख्वानी की गई जिसमे हाफिजों ने पढ़ने में हिस्सा लिया जिसमे सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी की बारगाह में कई मानकबत पढ़ा गया उसके बाद फिर हाफिजों द्वारा कुरान शरीफ की कई आयतों की तिलावत की कर उसके बाद बारगाहे रसुलल्लाह स०अ० में सलाम पढ़ा गया उसके बाद हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां द्वारा फातिहा किया जिसमे उन्होंने दुआ मांगी की मखदूम पाक के जायरीन मखदूम पाक की बारगाह में आए जो भी दुआएं मन्नतें मांगी हो वो सब मखदूम पाक के सदके पूरी हो जाए साथ ही मुल्क में भाई चारा बनी रहने की भी दुआ मांगी उक्त फातिहा के अवसर पर सैय्यद अली अशरफ (भाई साहब) सैय्यद कितमिर अशरफ,सैय्यद उमर अशरफ,समेत आदि लोग मौजूद रहे।