संवाददाता: नीलेश पटेल
रामनगर/जौनपुर: आज रामनगर ब्लाक मे बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस परिसर मे PRD के जवानो द्वारा परेड किया गया,खण्ड विकाश अधिकारी अभिनव सरोज ने ध्वजा रोहन के बाद सभी को शपथ दिलाया, खण्ड विकाश अधिकारी से यह पूछा गया की आप इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगो को क्या संदेश देना चाहेंगे तो उनका बहोत सुन्दर और दमदार जबाव मिला की इतने संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली हैँ हम सब अपने राष्ट्र के प्रति सच्चे मन से कार्य करे और जो भी हमें लक्ष्य दिये जाते हैँ उसको पूरी ईमानदारी व लगन से पूरा करना चाहिए।
जिससे गाँव क्षेत्र का विकाश हो वहा पर ब्लाक प्रमुख तारा देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह (मखडू ), प्रमुख पति दयाराम पटेल के साथ सभी ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।