इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां देखने को मिल रही हैं. कुछ ऐसी ही पारी महिला क्रिकेटर नेट सिवर ब्रंट ने खेली. इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से वो तूफान मचाया कि देखने वाले देखते रहे. ब्रंट की इस पारी ने ट्रेंट रॉकेट्स को जीत दिलाई जो उसकी इस सीजन की पहली जीत है. रॉकेट्स ने अपने दमदार खेल के दम पर लंदन स्प्रिट को पांच विकेट से मात दी. लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 124 रन बनाए. रॉकेट्स ने 14 गेंद पहले पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.ने इस मैच में अपना तूफानी अंदाज दिखाया और जमकर मार मचाई. उन्होंने आखिर में चार गेंदों पर चार छक्के मार टीम को जीत दिलाई. ब्रंट ने इस मैच में 41 गेंदों पर नौ चौके चार छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली|
गार्डनर के साथ मिलकर मचाया कोहराम
ब्रंट ने आखिरी ओवरों में जोने गार्डनर के साथ मिलकर जमकर मार मचाई. रॉकेट्स को 20 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत थी. गार्डनर ने यहां से फिर अगली दो गेंदों पर 10 रन लिए. उन्होंने ग्रेस स्क्रीवेंस की गेंद पर पहले चौका और फिर छक्का मारा. फिर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक ब्रंट को दी जिन्होंने अगली चार गेंदों पर चार छक्के मारे और टीम को जीत दिलाई. ब्रंट के साथ गार्डनर 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा फ्रेन विल्सन ही एक बल्लेबाज रहीं जो दहाई के अंक में पहुंच सकीं|
ये बल्लेबाज भी चमकीं
ब्रंट से पहले एमेली कर और डेनियल गिब्सन ने बेहतरीन पारियां खेली और लंदन की टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों ने 36-36 रनों की पारी खेली. गिब्सन ने 27 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके मारे. कर नाबाद रहीं. उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे. अंत में ऋचा घोष ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल रहे|
Edited by : Switi Titirmare