उत्तरप्रदेश : आगरा के लोहमंडी में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को उसके पति ने स्पीडपोस्ट से तीन तलाक भेज दिया. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी का नाम इमरान अंसारी है. नौबस्ता लोहामंडी की रहने वाली महिला का विवाह 25 जनवरी 2015 को प्रयागराज के कीडगंज निवासी इमरान अंसारी के साथ हुआ थी. पीड़िता के मुताबिक शादी में करीब 15 लाख खर्च हुए थे. शादी के बाद पता चला की पति पहले से तलाकशुदा है और उसने कुंवारा बनकर शादी की है. हालांकि, महिला नियती समझ कर मान गई और परिवार संग रहने लगी|
पीड़िता ने पति पर लगाए आरोप
महिला के मुताबिक, ससुर इलियास इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हैं. पति, सास केसर जहां, देवर कामरान व सुबहान के साथ वो और उसके दो बच्चे जन्नत और अरशान ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीन सिटी में फ्लैट में रहते हैं. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से पति शराब पीकर मारपीट करता था. पति घर पर नई – नई लड़कियों को लाकर उनके साथ अय्याशी करता है और जब वह उसका विरोध करती तो परिवार वाले उसका पक्ष लेते हैं. पीड़िता के मुताबिक, इसी बीच पति ने फ्लैट खरीदने के लिए दस लाख की डिमांड की. इसके बाद उसके परिजनों ने जैसे तैसे पांच लाख की डिमांड पूरी कर दी. लेकिन, फिर भी उस पर अत्याचार कम नहीं हुआ. 30 जून को बेटे को दूध पिलाते समय पति ने नशे में लोहे की स्टूल फेंक कर मार दी, इससे वो घायल हो गई. इसके बाद उसका पति घायल अवस्था में उसे मायके लोहामंडी चौराहे पर छोड़ गया. लेकिन, बच्चों को भी अपने साथ ले गया और घर जाकर वहां से स्पीड पोस्ट से कागज पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर लोहामंडी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|
Edited by : Switi Titirmare