भंडारा: शहर के मुस्लिम लाइब्रेरी चौक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भंडारा पुलिस ने घात लगाकर डकैती की योजना बना रहे आठ लोगों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. भंडारा पुलिस को सूचना मिली कि भंडारा शहर के मुस्लिम लाइब्रेरी चौराहे पर अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग छुपे हुए हैं, स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्हें घेर लिया और हिरासत में लिया. साथ ही उनकी दोनों गाड़ियों से हथियार, मिर्च पाउडर, रस्सी, हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड, चाकू, डंडे मिले. इन सभी आरोपियों ने भंडारा के वसीम उर्फ टिंकू खान के संपर्क में होने की बात कबूली. वसीम उर्फ टिंकू खान भंडारा का रहने वाला है और जानकारी सामने आई है कि वह भंडारा जिले के शिव सेना शिंदे गुट का के फुटपाथ यूनियन जिला अध्यक्ष है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भंडारा निवासी वसीम उर्फ टिंकू खान (23), विनायक नेवारे, शाहाबाद साबिर खान, प्रकाश भालाधरे, संकेत बोरकर, संजय पाटिल, रोहन ठाकरे रमेश खोबरागड़े, सभी गोंदिया निवासी है|
Edited by : Switi Titirmare