शहडोल से नागपुर जाना हुआ आसान, शूरू हुई साप्ताहिक ट्रेन

नागपुर: शहडोल से नागपुर आने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलमंत्रालय ने मध्यप्रदेश के शहडोल से नागपुर के बिच ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है। दोनों शहरों के बीच सप्ताह में एक बार यह ट्रेन चलेगी।ज्ञात हो कि, बीते कई समय से नागपुर से शहडोल के लिए सीधी ट्रेन सेवा शूरू करने की मांग की जारही थी। शुक्रवार को रेलवे द्वार जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन सांख्य 11201 हर सोमवार को नागपुर से सुबह 11.45 मिनट पर रवाना होगी। जिसके बाद छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, उमरिया होते हुए रात 12.15 शहडोल पहुंचेगी। वहीं मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ट्रेन सांख्य 11202 शहडोल से रवाना होगी और उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा होते हुए बुधवार सुबह पांच बजे नागपुर पहुंचेगी। 453 किलोमीटर की दूरी को ट्रेन नागपुर से जाते समय 12.35 मिनट में तय करेंगी। वहीं वापसी के समय वह मात्रा 10.30 घंटे में नागपूर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 डब्बे होंगे जिसमें 11सिल्पर, चार जनरल, चार थर्ड एसी और एक सेंकड एसी होगा। इसी के साथ ट्रेन में दो पार्सल यान भी होंगे। वहीं ट्रेन का मेंटेनेंस का जिम्मा नागपुर मंडल का होगा। हालांकि, ट्रेन कब शूरू होगी यह बात सामने नही आई है।

Edited by : Switi Titirmare 

 

Leave a Comment