नागपुर: बजाज नगर थाना अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां बातचीत बंद करने पर युवक ने युवती पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि, वहीं से गुजर रही पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। जिससे एक बड़ी घटना होते रह गई। युवक की पहचान सुमेध भुजबल बारसागड़े 20, बल्लारशाह, चंद्रपुर निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय पीड़िता शहर के एक निजी संस्था में इंजनियरनिंग की पढाई कर रही है। वहीं आरोप युवक की छात्र है। कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती की पहचान युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ दिनों पहले युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया। गुरुवार को युवक नागपुर आया और एक दोस्त के माध्यम से युवती से मिलने की बात कही। इसके बाद शाम पांच बजे युवती अपने अन्य दोस्तों के साथ युवक से मिलने बजाजा नगर परिसर में पहुंची। बात नहीं करने को लेकर युवक और युवती के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी युवक ने फाइटर से युवती पर हमला कर दिया। जब यह वाक्य हुआ उसी समय पुलिस की जीप वहां से गुजर रही रही। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और युवक को पकड़ लिया। इस दौरान युवक के जेब से चाकू भी मिला। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Edited by : Switi Titirmare